*लुधियाना, 09 जनवरी,* *वेद प्रचार मण्डल द्वारा जगन्नाथ फूड फॉर लाइफ के चेयरमैन श्री नवीन भाटिया के संयोजकत्व में मण्डल की वरिष्ठ सदस्या डॉ. सरोज अग्रवाल को इन्डियन मैडिकल ऐसोसिएशन (IMA) लुधियाना के प्रधान चयनित होने पर सम्मानित करने के लिये फीरोज़ गाँधी मार्कीट में समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मण्डल की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती कुसुम आहुजा ने की।* *समारोह यज्ञ से आरम्भ हुआ जिसे मण्डल के संस्थापक एवं प्रांतीय महासचिव श्री रोशन लाल आर्य ने सम्पन्न कराया। यज्ञ की अग्नि डॉ. सुनील अग्रवाल तथा डॉ. सरोज अग्रवाल ने प्रज्जवलित की। डॉ. रमन अरोड़ा, श्रीमती मीना अरोड़ा, डॉ. शशी कपूर ने श्रद्धापुर्वक यज्ञ में आहुतियां प्रदान की।* *यज्ञ सम्पन्न कराते हुए श्री रोशन लाल आर्य ने कहा कि आज पुरा विश्व कोविड 19 के कारण संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में वातावरण को शुद्ध और पवित्र बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है, जो यज्ञ द्वारा ही सम्भव है। श्री के के मल्होत्रा ने प्रभु भक्ति के भजन प्रस्तुत करके सभी उपस्थित जनों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।* *डॉ. नीरोत्त्मा मौदगिल ने मंच संचालन करते हुए कहा कि मण्डल के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों के लिए डॉ.सरोज अग्रवाल को सम्मानित करना गौरव की बात है। मण्डल की ओर से श्री नवीन भाटिया तथा डॉ. रमन अरोड़ा डॉ. सरोज अग्रवाल को सम्मान प्रतीक भेंट करके सम्मानित किया गया। समारोह में श्रीमती मालती अग्रवाल प्रधान स्त्री आर्य समाज फोक्ल पॉइंट, लुधियाना, डॉ. राजीव कापूर, श्री अर्पण पाहवा, पूर्व प्रिं. श्रीमती स्वर्ण सूद, श्री ज्योति स्वरूप कम्बोज, श्री नरेश आहुजा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।*
